¡Sorpréndeme!

Pankaj Udhas Funeral Video: Pankaj Udhas Antim Sanskar Video, किसने दी Mukhagni | Boldsky

2024-02-27 156 Dailymotion

सिंगर पंकज उधास ने 26 फरवरी को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। 72 साल के सिंगर ने 11 बजे के करीब आखिरी सांस ली थी। बेटी नायाब ने बताया था कि वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। दूसरे दिन वर्ली के श्मशान गृह में उनका दाह संस्कार किया गया। उनके पार्थिव शरीर को विद्युत शवदाह गृह में मुखाग्नि दी गई। परिवार और रिश्तेदारों के अलावा, इंडस्ट्री के तमाम लोग उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देने उनके आवास पर पहुंचे थे। सफेद लिबास में लिपटे बॉलीवुड के सितारे और गायक घर के बाहर नजर आए थे। वीडियो में देखें पंकज उधास का अंतिम संस्कार, किसने दी मुखाग्नि ?

#PankajUdhasFuneralVideo #PankajUdhasAntimSanskarVideo #PankajUdhasAntimSanskarFullVideo #PankajUdhasMukhagniVideo #PankajUdhasKisneDiMukhagni
~HT.99~PR.111~ED.118~